- Back to Home »
- Politics »
- INDIA अलायंस को पलटू नीतीश कुमार की जरूरत नहीं...राहुल गांधी
Posted by : achhiduniya
30 January 2024
“भारत जोड़ो न्याय” यात्रा के दौरान पूर्णिया में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बिहार के
CM नीतीश कुमार के INDIA अलायंस को झटका देकर BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA में शामिल हो जाने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार
प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
विपक्षी दलों के INDIA अलायंस को
नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने कह,हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। थोड़ा सा दबाव हो और वह
यू-टर्न ले लेते हैं,लेकिन
दबाव क्यों? क्योंकि
हमारा गठबंधन उन
मुद्दों को उठा रहा है, जो लोगों
के लिए मायने रखते हैं। पूर्णिया
में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,मुख्यमंत्री पद और मंत्री पद की शपथ ली जाती है। तभी
वह सीएम हाउस के लिए निकल
जाते हैं। गाड़ी
में पता चलता है कि वह अपना शॉल गवर्नर के घर छोड़ आए हैं। इस पर वह ड्राइवर से गवर्नर के
घर वापस चलने को कहते हैं। जैसे ही गवर्नर के पास जाते हैं और दरवाजा खुलता है, तो गवर्नर कहते हैं, अरे, इतनी
जल्दी आ गए?'. ऐसी हालत
है बिहार की,थोड़ा सा
दवाब पड़ता है और यूटर्न ले लेते हैं। राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा,नीतीश जी कहां फंसे? हमने नीतीश जी से कहा था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना
करवानी होगी। हम आपको
छूट नहीं दे सकते। BJP नहीं चाहती थी कि बिहार में जातिगत जनगणना हो, क्योंकि वे देश को सच बताने से डरते हैं।
BJP नहीं चाहती कि जनता का ध्यान सामाजिक न्याय पर जाए। इसलिए BJP ने नीतीश जी को बीच से निकलने का रास्ता दे दिया। नीतीश जी उस रास्ते पर निकल गए। नीतीश जी यहां फंस गए। बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को INDIA अलायंस
की वर्चुअल मीटिंग में राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कहा था, जिससे नीतीश कुमार नाराज हो गए थे। उन्होंने तभी INDIA अलायंस छोड़ने का मन बना लिया था। रविवार (28 जनवरी) को उन्होंने NDA से हाथ भी मिला लिया।