- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- मुफ्त कैंसर, दंत जांच के साथ 75 हजार लोगों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण...
Posted by : achhiduniya
09 January 2024
नागपुर:-
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी के कॉन्सेप्ट से भानुताई गड़करी
ग्रामीण विकास संस्थान के चल रहे अभियान के तहत कुछ ही महीनों में 75 हजार से
ज्यादा नागपुरवासियों की आंखों की मुफ्त जांच की गई। मंगलवार 9
जनवरी नंदनवन में आयोजित शिविर में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस
द्वारा जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किये गये। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने 75 हजार
नेत्र परीक्षण पूरा करने पर बधाई दी। नेत्र, दंत, कान
निरीक्षण अभियान के तहत संगठन 1 लाख के आंकड़े तक पहुंचने की ओर बढ़ चुका है। खुद
भानुताई गड़करी ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा नागपुर करों के
लिए 27
मई से नेत्र जांच
अभियान शुरू
किया गया। पूरे
नागपुर शहर में अब
तक 503 नेत्र
परीक्षण शिविरों
का आयोजन किया गया ।
इसी
क्रम में मंगलवार संत
जगनाडे महाराज
की पुण्य तिथि के
अवसर पर नंदनवन के संत जगनाडे महाराज चौक पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 75 हजार नेत्र
परीक्षण किये गये। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री. देवेन्द्र
फड़णवीस और
विधायक कृष्णा खोपड़े ने किया दौरा। इस समय मा. उप मुख्यमंत्री द्वारा जरूरतमंद
लाभार्थियों को चश्मा वितरित किया गया । 27 मई को नागपुर के नागरिकों के
लिए नेत्र सेवा संकल्प के शुभारंभ के बाद 503 शिविरों में कुल 75 हजार 633
लोगों की मुफ्त नेत्र
जांच की
गई है । सात हजार से अधिक लोगों को बेहद कम
कीमत पर चश्मे
बांटे गए ।
इसके साथ ही 2,300 से अधिक मरीज मोतियाबिंद
सर्जरी के लिए योग्य हैं। गतिविधि
की सफलता के लिए शिविर समन्वयक डॉ श्रीरंग वरदपांडे , डॉ. गिरीश चार्डे , विलास सपकाल , डॉ अजय सारंगपुरे , डॉ. संजय लहाने , डॉ. अवंतिका वाडेकर समीक्षा आदि प्रयास कर रहे है । संस्थान
द्वारा 3867 मरीजों की जांच के बाद केंद्रीय मंत्री ने 156 मरीजों
की जांच की नितिन गडकरी द्वारा किफायती
कीमत पर एक
डिजिटल श्रवण यंत्र दिया गया । साथ
ही 3456 नागपुर
निवासियों को निःशुल्क
दंत जांच की सुविधा दी गई है । इसके साथ ही 30 दिसंबर 2023 से नागपुरवासियों के
लिए मुफ्त कैंसर जांच भी शुरू कर दी गई है। पूरे नागपुर में शिविर आयोजित किये जा
रहे हैं और इसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।