- Back to Home »
- Religion / Social »
- भव्य राम मंदिर में लगेंगे 13 सोने के दरवाजे...
Posted by : achhiduniya
09 January 2024
अयोध्या
में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिर ट्रस्ट के एक वरिष्ठ सदस्य
ने लोगों से अपने बच्चों के लिए नाम हिंदू ग्रंथों से चुनने का आग्रह किया और
उन्हें संस्कृति की शिक्षा देने का आह्वान किया है। ट्रस्ट के सदस्य स्वामी विश्वप्रसन्ना
तीर्थ ने से कहा कि मंदिर के निर्माण से भी बड़ा काम उसे संरक्षित करना है।
उन्होंने कहा,सदियों
से हमने जो सपना देखा था, वह पूरा हो गया है,लेकिन यह नहीं मान लेना चाहिए कि
हमारी जिम्मेदारियां खत्म हो गईं। हमारी सोच यह होनी चाहिए कि कितने वर्षों तक
मंदिर उसी रूप में बना रहे और कोई उसे फिर नुकसान न पहुंचा सके। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने जा
रहे प्राण प्रतिष्ठा से पहले तैयारियां जोरों
पर हैं। निर्माण कार्य तेज कर दिए गए
हैं। इसी क्रम में मंगलवार को भगवान श्री राम मंदिर में सोने का पहला दरवाजा लग
गया। ऐसे 13 और
सोने के दरवाजे अगले तीन दिनों में लगेंगे। राम मंदिर के पहले दरवाजे की जो
तस्वीर सामने आई है उसमें दिख रहा है कि दरवाजे के बीच के पल्ले में दो हाथियों की
तस्वीर है। जो स्वागत की मुद्रा में हैं। उसके ऊपरी हिस्से में महलनुमा आकृति बनी
है जिसमें दो सेवादार हाथ जोड़े खड़े हैं। दरवाजे के निचले हिस्से में चार खाने में
सुंदर कलाकृतियां बनी हैं जोकि मन को मोह रही हैं। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, हम सभी भगवान राम द्वारा कर्तव्य निर्वहन में प्रदर्शित
की गई मर्यादा का पालन कर रहे हैं।
अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन की
तैयारियां की जा रही हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल होंगे। श्री
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने समारोह में 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया
है। निर्माण कार्य के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, अभी भूतल का निर्माण हुआ है, पहली और दूसरी मंजिल का निर्माण
दिसंबर 2024 तक
पूरा हो जाएगा।