- Back to Home »
- Crime / Sex »
- अस्पताल की दबंगाई गर्भवती महिला को अंदर जाने नहीं दिया सब्जी की गाड़ी पर बच्चे को जन्म देने पर मजबूर....
अस्पताल की दबंगाई गर्भवती महिला को अंदर जाने नहीं दिया सब्जी की गाड़ी पर बच्चे को जन्म देने पर मजबूर....
Posted by : achhiduniya
10 January 2024
पंजाब के दप्पर शहर का
रहने वाला व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल पहुंचाने के लिए दर-दर भटक रहा
था।अस्पताल
के कर्मचारियों ने आपातकाल की स्थिति में एक स्ट्रेचर तक नहीं दिया। ऐसे
में महिला ने अस्पताल के गेट के बाहर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया। हरियाणा के अंबाला में स्थित सरकारी जिला अस्पताल परिसर
में एक महिला ने कड़कड़ाती ठंड में एक बच्चे को जन्म देकर सबको हैरान कर दिया है। महिला
को अस्पताल के अंदर जाने तक नहीं दिया गया ऐेसे में अस्पताल के बाहर सब्जी की
गाड़ी पर
महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि
लाख कोशिशों और मिन्नतों के बावजूद किसी ने मेरी मदद नहीं की। भगवान
ने मेरे बच्चे को बचाया है। पति ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि
पहले मैं डॉक्टरों को भगवान समझता था, मगर
बीते रात में जो कुछ हुआ उससे मेरा विश्वास इनसे उठ गया है। इस
पूरे मामले पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि इस
मामले की जांच की जानी चाहिए। हम एम्बुलेंस और मुफ्त डिलीवरी सेवा
प्रदान करते हैं। इसलिए उन्हें सूचित किया गया था या नहीं- मैं हर
चीज की जांच करवाऊंगा अगर
कोई लापरवाही हुई है, तो
कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में अस्पताल के अधिकारियों का कहना
है कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। शहर
के सिविल अस्पताल की प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर संगीता सिंगला ने कहा,रिपोर्ट कुछ दिनों में उपलब्ध होगी।