- Back to Home »
- Discussion »
- लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर मुद्दे पर संघ और बीजेपी में समन्वय से संबंधित अहम बैठक...
Posted by : achhiduniya
02 January 2024
22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों और चुनावी तैयारियों को
लेकर आज बीजेपी मुख्यालय में अहम बैठक होने जा रही है। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा
अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर
मुद्दे पर संघ और बीजेपी में समन्वय से संबंधित अहम बैठक होने जा रही है।
बैठक में
इस बात पर चर्चा की जाएगी कि आम चुनाव की तैयारियों के बीच राम मंदिर मुद्दे का
प्रचार और प्रसार कैसे किया जाए। बैठक के दौरान राम मंदिर मुद्दे पर
बुकलेट छपवाकर देश भर के अलग अलग जगहों पर बंटवाने पर भी विचार होने की उम्मीद है। वहीं राम मंदिर की प्राण
प्रतिष्ठा के वक्त अलग अलग जगहों पर स्थानीय लोगों के साथ कैसे कार्यक्रम का आयोजन
हो उस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।