- Back to Home »
- Discussion »
- पार्टी के आंतरिक दगाबाजों को निपटाने की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी....
Posted by : achhiduniya
25 January 2024
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है,जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता तैयारी
में जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर अभी से बैठकों का
दौरा शुरू हो गया है। बड़े नेताओं को जिम्मेदारियां बांटी जा रही है। इसी कड़ी में
विधानसभा चुनाव में भीतर
घात करने वाले और पार्टी के घोषित प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई
करने की तैयारी में है। इसको लेकर भाजपा
की गुरुवार को अनुशासन समिति की बैठक है,जिसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और
संगठन महामंत्री हितानंद मौजूद रहेंगे।वहीं, पार्टी लाइन से हटकर काम करने वाले नेताओं पर भी कड़ी
कार्रवाई करने की तैयारी है। विधानसभा चुनाव में जिन नेताओं ने घोषित प्रत्याशी के
खिलाफ खुलकर काम किया या फिर भीतर घात किया। अब उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा चुनाव के
दौरान कई ऐसे लोग थे, जिन्होंने
पार्टी के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ काम किया या यूं कहें कि पार्टी लाइन से अलग
हटकर भीतर घात किया।
उनमें से कई को तो पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है,लेकिन कुछ बड़े लेवल के नेता कार्यकर्ता है, जिन पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं प्रत्याशियों द्वारा भी लगातार उनकी शिकायतें की जा रही है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि गुरुवार को होने वाली बैठक में
उन बड़े नेताओं कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई की जा सकती है।