- Back to Home »
- Religion / Social »
- मोहब्बत का पैगाम ले पदयात्रा कर उस्मान अली बने प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी, दे रहें यह पैगाम....
Posted by : achhiduniya
28 January 2024
मुस्लिम युवक को राम के प्रति आस्था आगरा से अयोध्या ले गई। राम
भक्त उस्मान अली प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने। उन्होंने आगरा से पैदल अयोध्या की
यात्रा की। उस्मान अली बताते हैं कि 11 जनवरी को
आगरा से पैदल यात्रा शुरू की थी। 12 दिन बाद
अयोध्या पहुंचकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की। मोहब्बत का पैगाम
लेकर पैदल निकले उस्मान अली को रास्ते में भरपूर प्यार मिला। उन्होंने कहा कि
अयोध्या पहुंचने के बाद भी सम्मान मिला। उस्मान अली बताते हैं कि यात्रा के दौरान
थकान का एहसास
नहीं हो रहा था। भगवान राम
का नाम लेकर पैदल यात्रा लगातार जारी थी। उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू करने से
पहले गले में मोहब्बत का पैगाम वाला पोस्टर लटका लिया था। रास्ते में लोग पोस्टर
देखकर काफी प्रभावित हुए। लोगों ने सेल्फी लेकर मेरा सम्मान बढ़ाया। उन्होंने
यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि मोहब्बत का पैगाम चारों ओर फैले, हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारा बरकरार रहे, लोग मिलजुल कर एकसाथ प्यार मोहब्बत से रहें। अयोध्या के लोगों
ने भी मेरा बहुत सम्मान किया। मुझे खाना खिलाया, दवाइयां दी। धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर लोगों का सत्कार साबित
करता है कि हिंदू मुस्लिम एक हैं और आपस में भाईचारा चाहते हैं। उस्मान अली की
कामना है कि अयोध्या के हिंदुओं और मुसलमानों की एकता बनी रहे। उन्होंने दोनों
समुदाय से मिलजुल कर रहने की अपील की। उस्मान अली कहते हैं कि अयोध्या पहुंचने पर
मुसलमानों ने भी सम्मान दिया। इसलिए दोनों समुदाय से अपील है कि एकता की मिसाल पेश
करें। किसी के बहकावे में न फंसे। उन्होंने कहा कि प्यार-मोहब्बत आपसी भाईचारे से
बढ़ता है।