- Back to Home »
- Discussion »
- 'हरियाणा का गद्दार, अरविंद केजरीवाल' रैली से पहले पोस्टरों से पटी दीवारे....
Posted by : achhiduniya
30 January 2024
हरियाणा
के जींद में स्थित एकलव्य स्टेडियम में 28 जनवरी को 'आप' की रैली होनी है। रैली से पहले
जींद व जुलाना में इस तरह के पोस्टर लगाये गये। हरियाणा के जींद में आम आदमी
पार्टी (AAP) के
राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली से एक दिन
पहले इलाके में पोस्टर लगाए गये है, जिन पर 'हरियाणा का गद्दार, अरविंद केजरीवाल' लिखा हुआ था। इसको लेकर AAP की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ.
सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं आप की
प्रदेश
इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई
फर्क नहीं पड़ता। शरारती तत्व इस प्रकार का काम कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जिस
प्रकार दिल्ली में विकास के काम कर रहे है उससे सभी दल डर गए है। इससे पहले रोहतक
में पिछले वर्ष नवंबर में भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए थे। केजरीवाल उस समय 11 हजार पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण
समारोह में आए थे। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी की रैली से
पहले इस प्रकार के पोस्टर लगाये गये हैं। इस रैली में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के
मुख्यमंत्री भगवंत मान शिरकत करेंगे। जिन इलाकों में ये पोस्टर लगाये गये हैं, उनमें जुलाना की अनाज मंडी समेत
शहर के विभिन्न इलाकों, एकलव्य स्टेडियम के गेट, बस स्टैंड, रानी तालाब, पुराने बस स्टैंड, अंडर-पास, पटियाला चौक समेत में शहर की सभी
प्रमुख स्थान शामिल है।