- Back to Home »
- Religion / Social »
- पूर्णता की ओर बड़ेगा अयोध्या राम मंदिर निर्माण कार्य
Posted by : achhiduniya
30 January 2024
बीते 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर
में रामलला के विराजमान होते ही भक्तों भीड़ भी उमड़ पड़ी। रोजाना करीब दो लाख
श्रद्धालु रामलला के दरबार पहुंच रहे हैं। इस वजह से मंदिर में निर्माण कार्य को
रोका गया। प्राण प्रतिष्ठा के चलते निर्माण कार्य में लगीं मशीनों को हटा दिया गया
था अब उन्हें फिर से इंस्टाल किया जाने लगा है। एलएंडटी के मजदूर भी एक सप्ताह में
वापस आ जाएंगे, इसके
बाद ही काम गति पकड़ेगा। अधिकारियों ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के पूरा होने के
बाद,
श्रमिकों को काम पूरा करने
के लिए वापस बुलाया गया है। राम मंदिर निर्माण से जुड़े मार्बल विशेषज्ञ और मुख्य
विक्रेता रोहित भाटिया ने कहा कि मजदूर 15 फरवरी को काम पर लौट आएंगे,
राम जन्मभूमि परिसर में लगी मशीनों
को दोबारा जोड़ने का काम शुरू हो गया है। निर्माण स्थल पर लगभग 3,500 श्रमिकों को लगाया गया है। अयोध्या
में राम जन्मभूमि परिसर में अधूरे काम को फिर से शुरू करने की तैयारी अब चल रही
है। मंदिर के पश्चिमी हिस्से में फिर से दो टावर क्रेनें लगाई जा रही हैं, जबकि कर्मचारी 15 फरवरी को साइट पर वापस आ जाएंगे।
राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने कहा, मंदिर की पहली मंजिल का काम लगभग
पूरा हो चुका है। अब, दूसरी मंजिल और शिखर के लिए काम फिर से शुरू होगा, इसके लिए हमने तैयारी कर ली है।