- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- वॉट्सऐप करेगी इस फ्री सर्विस को बंद शुरू रखने देने पड़ेंगे पैसे....
Posted by : achhiduniya
11 January 2024
एंड्रॉइड फोन में वॉट्सऐप न हो तो मानो फोन नहीं डब्बा है। वॉट्सऐप में अभी आप फ्री में चैट
बैकअप और मीडिया फाइल का बैकअप बना लेते हैं,लेकिन बहुत जल्द यह फ्री सर्विस बंद
होने जा रही है। वॉट्सऐप जून से यूजर्स के लिए फ्री क्लाउड की सर्विस पर रोक लगाने
जा रहा है। अब अभी आप जैसे ही दूसरे डिवाइस में वॉट्सऐप लॉगिन करते हैं तो आपको
पुराने सभी मैसेज का बैकअप मिल जाता
है,लेकिन जून 2024 के बाद से ऐसा नहीं होने वाला है। दरअसल अभी तक वॉट्सऐप चैट के लिए
गूगल ड्राइव पर अलग से फ्री स्पेस मिलता है,लेकिन अब गूगल ने चैट बैकअप और मीडिया
फाइल्स बैकअप के लिए फ्री स्पेस देने से मना कर दिया है। अब एंड्रॉयड डिवाइस
यूजर्स को सिर्फ 15GB क्लाउड स्टोरेज से ही काम चलाना पड़ेगा। इस 15GB स्टोरेज में आपको जीमेल, ड्राइव और वॉट्सऐप बैकअप के लिए
जगह मिलेगी। गूगल ड्राइव का फ्री स्पेस खत्म होने के बाद अब चैट का बैकअप नहीं
ले पाएंगे।