- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- मुकेश अंबानी की सिखाई 3 बातों से मिली रणबीर कपूर को सफलता व प्रेरणा
Posted by : achhiduniya
16 February 2024
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने एक इवेंट में कहा, मेरी जिंदगी के तीन आसान लक्ष्य
हैं,
तीन स्तंभ हैं। अच्छा काम
करो,
बड़ी विनम्रता से काम करो। मुकेश
अंबानी से
मैंने प्रेरणा ली है। वो मुझसे हमेशा कहते हैं, हमेशा सिर झुकाकर काम करते रहो, सफलता को दिल-दिमाग पर हावी न होने
दो। दूसरा एक अच्छा इंसान बनो, एक अच्छा बेटा, एक अच्छा बाप, अच्छा पति, अच्छा भाई अच्छा
दोस्त और सबसे अहम
एक अच्छा नागरिक बनो। इस दौरान मुकेश अंबानी वहां मौजूद थे। वो रणबीर कपूर की बात को सुनते और मुस्कुराते दिखे। रणबीर कपूर
मुकेश अंबानी के परिवार के काफी करीब हैं। मुकेश अंबानी के बेटों आकाश और अनंत से
उनकी गहरी दोस्ती है। कई मौकों पर इन्हें एक साथ देखा भी जाता है। रणबीर कपूर की
शादी में भी अंबानी परिवार शामिल हुआ था। कई बार नीतू कपूर ने बताया है कि रणबीर
कपूर के पिता ऋषि कपूर के इलाज में भी उन्हें मुकेश अंबानी का सहयोग मिला था।