- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- गर्भवती महिलाओं को मेटल डिटेक्टर से क्यू रहना चाहिए दूर....?
Posted by : achhiduniya
13 February 2024
अक्सर आपने रेल्वे स्टेशन,एयर पोर्ट या
किसी मॉल या थियेटर में सुरक्षा कर्मियों के पास एक प्रकार का यंत्र देखा होगा जिस
वह आपके शरीर के स्पर्श करवाता है जिसे मेटल डिटेक्टर कहते है,लेकिन वास्तव में होते क्या
है...? किसी व्यक्ति की पूरी चेकिंग के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। जो
व्यक्ति के पास कोई धातु है या नहीं इसका पता लगाते हैं। इनमें सेंसर चेक करने की
क्षमता भी होती है। साथ ही यदि किसी व्यक्ति ने अपने कपड़ों के अंदर गन,हथियार या नुकसान पहुचाने जैसा कुछ
छुपाया होता है तो उसका पता भी
मेटल डिटेक्टर के माध्यम से लगाया जा सकता है। दरअसल गर्भवती महिलाओं को मेटल डिटेक्टर
से दूर रहने की सलाह दी जाती है। जिसके चलते उनके बच्चे को किसी प्रकार का कोई
नुकसान न हो। यही वजह है कि विदेशों में जब भी गार्ड्स किसी गर्भवती महिला को
देखते हैं,तो अपना मेटल डिटेक्टर उससे दूर रखने के लिए छुपा लेते है। इस तरह
गर्भवती महिला के प्रति उनकी संवेदनशीलता भी नजर आती है। मेटल डिटेक्टर से गर्भ
में पल रहे बच्चे को किसी भी प्रकार का नुकसान हो सकता है। एहतियातन गर्भवती
महिलाओं से इस प्रकार की किसी भी चीज को दूर रखने के लिए ही कहा जाता है। विदेशों
में गार्ड्स को भी इसके बारे में पता होता है, जिसके चलते वो अक्सर गर्भवती महिलाओं से इसे दूर ही रखते नजर
आते हैं।