- Back to Home »
- Politics »
- प्रकाश आंबेडकर द्वारा मनोज जरांगे के लिए टिकट मांगने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कही बड़ी बात....
Posted by : achhiduniya
29 February 2024
वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने मनोज जरांगे
के लिए टिकट की मांग की थी। इस पर भी संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है। संजय
राउत से जब मनोज जरांगे को लेकर प्रकाश आंबेडकर के प्रस्ताव के बारे में पूछा गया
तो उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है। हमारे यहां सिर्फ सीट
शेयरिंग पर चर्चा होती है। किस सीट पर कौन लड़ेगा और कहां से लड़ेगा। सांसद राउत ने
आगे कहा, कोई
उम्मीदवार किसी के मन में होता है वो उनकी निजी बात होगी। महा विकास अघाड़ी में इस
प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। संजय
राउत ने ये भी कहा कि, मनोज
जरांगे पाटिल कोई राजनीतिक नेता नहीं हैं। संजय राउत
ने कहा, आज की बैठक में तीनों पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कई
विषयों पर चर्चा हुई। कौन कहां से, कितने
सीट पर लड़ेगा यह जरूरी नहीं, लेकिन
बीजेपी को हराना जरूरी है। इस पर चर्चा हुई। राउत ने कहा, वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा, उनका हक है अपनी मांग रखना। हम चाहते हैं की प्रकाश आंबेडकर
हमारे साथ आयें। अब कोई और बैठक नहीं होगी। सभी सीटों पर लगभग सहमति बन चुकी है। आगे
की बैठक उद्धव ठाकरे, शरद पावर, प्रकाश अंबेडकर की बैठक होगी और सीट बंटवारे का एलान किया
जाएगा।