- Back to Home »
- Crime / Sex »
- आंखों की नकली दवा सप्लाई के गोरखधंधे का पर्दाफाश.....
Posted by : achhiduniya
29 February 2024
रायपुर खाद्य औषधि विभाग की विजिलेंस टीम दवाओं पर नजर रखती
है। खाद्य और औषधि नियंत्रक दीपक सोनी ने इस
बारे में अफसरों को ज़रूरी निर्देश दिए हैं। विभाग को एक आई ड्राप की पैकिंग में
संदेह हुआ तो ओरिजिनल आई ड्रॉप से पैकिंग से मिलान किया। ऐसा करते ही नकली आई ड्रॉप
सप्लाई का बड़ा राज खुल गया। विभाग की टीम हरकत में आई। संदेह पुख्ता होने पर खाद्य
और औषधि नियंत्रक दीपक सोनी ने टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम छत्तीसगढ़ आई
अस्पताल के श्री साईं मेडिकल स्टोर्स पहुंची। यहां जांच कर नकली एमएफसी डी आई
ड्रॉप को जब्त किया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने राजधानी के अलग-अलग स्थानों
पर कार्रवाई कर
आंखों की नकली ड्रॉप को जब्त
किया है। टीम ने लाखों रुपये की नकली दवा, ब्रांडेड दवा की नकली पैकिंग मटेरियल को जब्त किया है। छापेमार
की कार्रवाई में मेडिकल से डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी मिलने के बाद चंगोराभाठा के
शकुंतला डिस्ट्रीब्यूटर्स में टीम ने दबिश दी। यहां से भी नकली दवा के साथ भारी
मात्रा में प्रिंट मटेरियल जब्त किया गया। टीम को जानकारी मिली कि शकुंतला
डिस्ट्रीब्यूटर्स के संचालक के द्वारा पंडरी स्थित ए आर प्रिंटर्स से नकली प्रिंट
मटेरियल छपवाया जाता था और अन्य कंपनी के आई ड्रॉप्स में चिपकाकर बेचा जाता था। मामले
में शंकुन्तला डिस्ट्रीब्यूटर्स के संचालक के द्वारा हिमाचल प्रदेश में निर्मित
औषधि एवी मॉक्स डी औषधि के लेबल को हटा कर एम्एफसी डी आई ड्राप का नकली प्रिंट
मटेरियल खुद ही छपवाकर औषधि एवी मॉक्स डी में लगाकर बेचा जा रहा था। हालांकि नकली
आई ड्रॉप के इस्तेमाल पर साइड इफेक्ट का अभी किसी भी तरह का मामला सामने नहीं आया
है। मामला उजागर होने के बाद कुछ मामले
सामने आ सकते हैं।