- Back to Home »
- State News »
- सड़कों पर सलाइन लगाने को मजबूर मरीज महाराष्ट्र की स्वास्थ्य व्यवस्था आई रोड पर...
Posted by : achhiduniya
21 February 2024
महाराष्ट्र के बुलढाणा में करीब 300 मरीजों का इलाज ऐसे
ही किया गया है। कहा जा रहा है कि ये सभी लोग एक धार्मिक आयोजन के दौरान परोसे गए
भोजन को खाकर बीमार हुए थे। सड़क पर लिटाए गए मरीज और हवा में रस्सियों के सहारे लटकाए गए ग्लूकोज की
बोतलों से इनका इलाज। अस्पताल की बदहाली की यह तस्वीर अब तेजी से वायरल हो रही है। बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की
सूचना मिलने के बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया था। मरीजों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल
में इन लोगों के
इलाज की कोई उचित व्यवस्था नही थी। स्थिति ऐसी थी कि अस्पताल के अंदर भी कई
मरीजों का इलाज फर्श पर लिटाकर किया गया। जबकि कई मरीज ऐसे भी थे जिनका उपचार सड़क पर ही करना पड़ा था। इस घटना को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में
दिख रहा है कि सड़क पर जिन लोगों को इलाज किया जा रहा था, उस दौरान उनके परिजन भी वहीं मौजूद थे। मरीजों के परिजन जब अपने मरीज को लेकर इस अस्तपाल में पहुंचे तो वहां डॉक्टर
तक भी उपलब्ध नहीं थे। कुछ देर तक जब कोई डॉक्टर वहां नहीं आया तो
परिजनों को प्राइवेट से डॉक्टर को बुलाना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में 30 मरीजों की हालत
ज्यादा गंभीर है।