- Back to Home »
- Crime / Sex »
- डॉक्टर ने ऐंठे किसान से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे,मामला दर्ज
Posted by : achhiduniya
15 February 2024
सीबीडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव के
रहने वाले पीड़ित ने पिछले साल 28 नवंबर को नवी मुंबई के बेलापुर
इलाके में डॉक्टर को उसके क्लीनिक में कथित तौर पर 25,000 रुपये दिए थे। किसान ने
दावा किया कि उसे रेलवे में नौकरी दिलवाने का वादा किया गया था और उसे पैसे देने
के बाद एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया था। नवी मुंबई पुलिस ने इस
धोखाधड़ी के आरोप में एक डॉक्टर और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक
अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। किसान ने इगतपुरी थाने
पर सरकारी रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि शिकायत सीबीडी
पुलिस थाने में शिफ्ट कर दी गई, जहां डॉक्टर और उसके सहयोगी के
खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी) और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला
दर्ज किया गया।