- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- बड़े मियां असदुद्दीन औवैसी बने लवगुरु दिया मर्दों को औरतों से व्यवहार का ज्ञान.... पत्नी पर गुस्सा निकालना कोई मर्दानगी नहीं उसके गुस्से को बर्दाश्त मर्दानगी है...
बड़े मियां असदुद्दीन औवैसी बने लवगुरु दिया मर्दों को औरतों से व्यवहार का ज्ञान.... पत्नी पर गुस्सा निकालना कोई मर्दानगी नहीं उसके गुस्से को बर्दाश्त मर्दानगी है...
Posted by : achhiduniya
06 February 2024
AIMIM चीफ व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए मर्दों को
रिश्तों को लेकर सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अपनी पत्नी पर गुस्सा निकालने
या उस पर ताने कसने में कोई मर्दानगी नहीं है, बल्कि
उसका गुस्सा बर्दाश्त करने में मर्दानगी है। ओवैसी ने वीडियो साझा किया। इसमें उन्होंने कहा कि पुरुषों को
अपनी पत्नियों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने
कहा,मैंने यह
कई बार कहा है। इससे कई
लोग परेशान हैं। कुरान ने
यह नहीं कहा है कि आपकी पत्नी को आपके कपड़े धोने चाहिए या आपके लिए खाना बनाना चाहिए
या आपके सिर को दबाना चाहिए। वास्तव में यह कहती है
कि पति को अपनी पत्नी की कमाई पर कोई अधिकार नहीं है,लेकिन पति की कमाई पर पत्नी का अधिकार
है क्योंकि उसे घर चलाना है।
उन्होंने कहा, कई लोग खाना न बनाने के लिए अपनी
पत्नियों की आलोचना करते हैं या उनके खाना पकाने में खामियां निकालते हैं। उन्होंने
कहा,मेरे
भाइयों, यह इस्लाम
है। यह कहीं
भी लिखा हुआ नहीं है और फिर ऐसे लोग भी हैं जो अपनी पत्नियों के प्रति क्रूर हैं,जो उन्हें मारते हैं। यदि आप
पैगंबर के सच्चे अनुयायी हैं तो मुझे बताएं कि उन्होंने कब किसी महिला पर हाथ
उठाया। उन्होंने कहा,बेवजह
अपनी पत्नी पर गुस्सा करने या उस पर ताने कसने में कोई मर्दानगी नहीं है। उसके गुस्से को बर्दाश्त करना ही मर्दानगी है। साथ ही कहा,कुछ लोग बुरा मानते हैं, अगर
उनकी पत्नी जवाब दे देती है। कई लोग देर रात तक दोस्तों
के साथ बातें करते रहते हैं। उनकी पत्नी और मां घर पर
उनका इंतजार करती हैं। मेरे भाइयों इन बातों को
समझें।