- Back to Home »
- Tours / Travels »
- दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए खुला रामदासपेठ पुल
Posted by : achhiduniya
01 February 2024
नागपुर :- नागपुर शहर में रामदासपेठ पुल गुरुवार, 1 फरवरी को दोपहिया वाहन यातायात के लिए खोल दिया गया। नगर निगम अपर आयुक्त डॉ.
सुनील लहणे एवं मुख्य अभियंता श्री. राजीव गायकवाड़ ने गुरुवार को पुल का निरीक्षण
किया। अपर आयुक्त डॉ लहने ने पुल को दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए खोलने का
निर्देश दिया। इस समय कार्यपालक अभियंता मो. विजय गुरुबक्शानी एवं
श्री. कमलेश चव्हाण,उपयंत्री श्री प्रमोद
मोखड़े एवं नगर निगम के अनेक अभियंता उपस्थित थे। रामदासपेठ में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर
विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के पास नाग नदी पर नागपुर नगर निगम द्वारा एक पुल का
निर्माण किया गया है। इस पुल के निर्माण
के लिए 8 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। काम अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ है और पुल के एक तरफ का काम पूरा हो चुका है। पुल के 43 गार्डर की ढलाई का काम पूरा हो चुका है और 26 गर्डर रखे जा चुके हैं । बाकी गडर बिछाने का काम भी चल रहा है। आधे हिस्से पर स्लैब बिछाने का काम भी पूरा हो चुका है । इस आधे हिस्से के दोनों ओर एप्रोच रोड कार्य के लिए सुरक्षा दीवारें बनाई गई हैं । दूसरे आधे भाग का गर्डर लॉन्चिंग कार्य स्लैब बिछाने , नालियां बिछाने , पैरापेट दीवार और बाकी पहुंच सड़क पर डामरीकरण के साथ रिटेनिंग वॉल का काम शुरू हो गया है । इसे अंत तक पूरा किया जायेगा।