- Back to Home »
- Politics »
- कमलनाथ पर ED- IT- CBI का है दबाव इसलिए...दिग्विजय सिंह ने कही महत्वपूर्ण बात
Posted by : achhiduniya
18 February 2024
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता
दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कहा
है-मेरी उनसे लगातार बात हो रही है। कांग्रेस नेतृत्व से भी उनकी बात हो रही है। दिग्विजय
सिंह ने आगे दावा किया कि कमलनाथ जैसा व्यक्ति जिसे हम इंदिरा गांधी का तीसरा
सुपुत्र मानते हैं उन्होंने हमेशा
कांग्रेस का साथ दिया है। पार्टी ने उन्हें सभी पद
दिए। मुझे नहीं लगता कि वे पार्टी छोड़ेंगे। उन पर भी
प्रवर्तन निदेशलाय (ईडी), इनकम
टैक्स (आईटी), केंद्रीय
अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का दबाव है पर उनका चरित्र दबाव में नहीं आने वाला है। कयास
लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इस
बीच कांग्रेस के विधायक और अन्य नेताओं के भी दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। गौरतलब
है कि 2023 का
विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा था। ऐसे में अधिकांश
नेता उनके समर्थक हैं। चर्चा है कि कमलनाथ के साथ 22 से अधिक विधायक बीजेपी में जाएंगे। 22 से अधिक की संख्या होने पर दल बदल कानून लागू नहीं होगा।