- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- बालों को झड़ने से रोकने के साथ करती है काला घना हल्दी का यह उपाए
Posted by : achhiduniya
18 February 2024
हल्दी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, जिंक, कॉपर, फास्फोरस, विटामिन ए विटामिन के
जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही हल्दी बालों को झड़ने से रोकने का काम भी करती है,यदि आपको बहुत ज़्यादा हेयरफॉल हो रहा
है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी को बालों में लगा सकते हैं। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी
भोजन में स्वाद बढ़ाने का काम तो करती ही है। साथ ही
इसके और भी कई फायदे हैं। इम्यून
सिस्टम को बूस्ट
करने में हल्दी काम आती है। इसके साथ ही स्किन में निखार लाने के
लिए भी हल्दी का प्रयोग किया जाता है। हल्दी
आपके बालों को काला करने के साथ बालों में चमक लाने का काम भी करती है। इसके साथ ही तेल के लिए बालों
के लिए यह एक अच्छा मास्क साबित हो सकता है। जैतून के तेल में छोटी चम्मच हल्दी और शहद मिला लीजिए, इसे अच्छे तरीके से फेंटकर पूरे बाल में मास्क की तरह लगा
लें, 15-20 मिनट
लगातार बालों में लगाए रखने के बाद आप हेयरवॉश कीजिए, ऐसा करने से आपके बाल एक महीने में काले होने लग जाएंगे। इस मास्क को लगाने से आपके
स्केल्प को भरपूर पोषण मिलेगा, इससे
हेयर और स्केल्प का इंफेक्शन कम होगा और आपके बालों में रूसी की समस्या भी खत्म
होने लगेगी।