- Back to Home »
- Politics »
- लंगड़े घोड़े दौड़ रहे हैं, सब एक-दूसरे का सहारा ढूंढ रहे….INDIA गठबंधन पर बोले AIMIM सांसद इम्तियाज जलील
लंगड़े घोड़े दौड़ रहे हैं, सब एक-दूसरे का सहारा ढूंढ रहे….INDIA गठबंधन पर बोले AIMIM सांसद इम्तियाज जलील
Posted by : achhiduniya
24 February 2024
AIMIM
सांसद इम्तियाज जलील लोकसभा चुनाव
के लिए आप और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर कहा, जितने लंगड़े घोड़े दौड़ रहे हैं, सब एक-दूसरे का सहारा ढूंढ रहे हैं। जो लोग खुद को मजबूत
मानते हैं वे गठबंधन के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं। हर राजनीतिक दल का यही हाल है। जलील
ने कहा असम
कैबिनेट द्वारा असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम,1935 को निरस्त करने की मंजूरी देने पर कहा,असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा एजेंडे के एक हिस्से के रूप
में, वह यूसीसी लाए और असम मुस्लिम
विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935 को
निरस्त कर रहे हैं। हालांकि, इसका लोकसभा
चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं
पड़ेगा क्योंकि लोग रोजगार चाहते हैं। उन्होंने
संवाददाताओं से कहा,जिला
आयुक्त और जिला रजिस्ट्रार अब नई संरचना के तहत मुस्लिम विवाह और तलाक को पंजीकृत
करने के प्रभारी होंगे। निरस्त अधिनियम के तहत कार्यरत 94 मुस्लिम रजिस्ट्रारों को भी उनके पदों से मुक्त कर दिया
जाएगा और उन्हें 2 लाख रुपये
का एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा। यह उत्तराखंड समान नागरिक संहिता कानून लागू करने
वाला पहला राज्य बनने के तीन सप्ताह बाद आया है। कैबिनेट मंत्री जयंत मल्लबारुआ ने
इसे समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने इस बात
पर जोर दिया कि आगे चलकर मुस्लिम विवाह और तलाक से संबंधित सभी मामले विशेष विवाह
अधिनियम द्वारा शासित होंगे।