- Back to Home »
- Tours / Travels »
- होगा ‘ड्राइविंग टेस्ट’ मंत्रियों, विधायकों, IPS-IAS अधिकारियों के चालकों का....
Posted by : achhiduniya
29 February 2024
बीते दिनों
BRS विधायक लस्या नंदिता की एक दर्दनाक
कार हादसे में मौत हो गई। लस्या तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से विधायक थीं। बताया
जा रहा है कि संगारेड्डी में अमीनपुर मंडल के अधिकार क्षेत्र के तहत सुल्तानपुर
आउटर रिंग रोड पर BRS विधायक की गाड़ी हादसे का शिकार
हुई। दुर्घटना में एक मारुति कार ने कंट्रोल खो दिया और डिवाइडर
से जा टकराई।
इस हादसे में BRS विधायक लस्या नंदिता गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके
पर ही दम तोड़ दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर
ने सड़क दुर्घटनाओं में अति विशिष्ट व्यक्तियों (VIP) की मौत का जिक्र किया और कहा कि यह
अनुभवहीन चालकों के कारण होता है। उन्होंने लंबी दूरी की यात्राओं के लिए सक्षम
चालक नियुक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस बीच, पुलिस सूत्रों ने कहा कि BRS विधायक लस्या नंदिता की कार चलाने
वाले निजी सहायक का बयान इस मामले की जांच के तहत एक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज
किया गया।
तेलंगाना सरकार ने मंत्रियों और विधायकों के ड्राइवरों के लिए नया
आदेश जारी किया है। यह आदेश IAS-IPS अधिकारियों के ड्राइवरों के लिए भी लागू होगा। तेलंगाना
सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रियों, विधायकों, IAS और IPS अधिकारियों के चालकों का ड्राइविंग
टेस्ट लिया
जाएगा। यह घोषणा BRS विधायक लस्या नंदिता की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के
एक दिन बाद की गयी है।