- Back to Home »
- Politics , State News »
- मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं,अखिलेश यादव को मुसलमानों के मुद्दे पर कभी कोई फर्क नहीं पड़ा....AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान
मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं,अखिलेश यादव को मुसलमानों के मुद्दे पर कभी कोई फर्क नहीं पड़ा....AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान
Posted by : achhiduniya
02 March 2024
AIMIM चीफ असदुद्दीन
ओवैसी के अल्टीमेटम पर अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी में चुनाव लड़ने से कोई फर्क
नहीं पड़ने वाला है। AIMIM पहले
भी ऐसा करती रही है। अब ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने पलटवार किया
है। उन्होंने कहा,अखिलेश यादव को
मुसलमानों से जुड़े किसी भी मसले पर कभी कोई फर्क नहीं पड़ा है। AIMIM के प्रवक्ता ने कहा कि आजम
खान का पूरा परिवार जेल में है। मुख्तार
अंसारी के परिवार की महिलाएं जेल गईं। सलीम शेरवानी ने दुखी होकर पद छोड़ दिया।
कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी का परिवार दर-दर
की ठोकरें खा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार की
महिलाएं भागती फिर रही
हैं। अखिलेश यादव को मुसलमानों के मुद्दे पर कभी कोई फर्क नहीं पड़ा। अखिलेश यादव
मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझते है। AIMIM नेता ने दावा किया,अखिलेश यादव मुसलमानों का वोट हथियाना चाहते हैं,
लेकिन
उनके लिए कभी कुछ भी करना नहीं चाहते। मोहम्मद फरहान ने आरोप लगाया कि मुसीबत में
अखिलेश यादव मुसलमानों के साथ नहीं खड़े होना चाहते। मुस्लिम वोटों के सिलसिले में
अखिलेश यादव को काफी गलतफहमी है।
उन्होंने ये भी कहा,हमने
समझौते में सिर्फ अखिलेश यदव से 5 सीटें
मांगी हैं अगर
अखिलेश राजी हो जाते हैं तो ठीक, वरना
AIMIM
ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। AIMIM नेता ने आगे कहा कि ऐसी
स्थिति में अखिलेश यादव को कहने का कोई हक नहीं होगा कि ओवैसी की वजह से मुस्लिम
वोटों का बंटवारा हुआ और सपा उम्मीदवारों की हार हुई। देश का मुसलमान अब असदुद्दीन
ओवैसी को अपना नेता मानता है। AIMIM सिर्फ
मुसलमान और गैर बीजेपी वोटों का बंटवारा रोकने के लिए समझौता करना चाहती है।