- Back to Home »
- Politics »
- घोटाले करो BJP में शामिल होकर इसे घो डालो...NCP शरद पवार
Posted by : achhiduniya
07 March 2024
लोनावला
में शरद पवार ने कार्यकर्ताओं की एक सभा आयोजित की है। शरद पवार ने सुनील शेल्के
को कड़ी चेतावनी दी,लोनावला में पवार ने कहा,
याद रखें कि आपके उस आवेदन
पत्र पर मेरे हस्ताक्षर हैं। यदि आप भविष्य में ऐसा कुछ करते हैं, तो यह
मत भूलिए कि वे मुझे शरद पवार कहते हैं। मैं उस तरफ नहीं जा रहा हूं, लेकिन
अगर जाऊंगा तो किसी को छोड़ूंगा नहीं। सभा को संबोधित करते हुए, शरद
पवार ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा,बीजेपी वॉशिंग मशीन है, आरोप
लगाओ और पार्टी में शामिल होकर इसे धो
डालो,
बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग
कर रही है। अपने भाषण में शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अशोक
चव्हाण पर भी निशाना साधा और मुंबई के आदर्श सोसायटी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री
चव्हाण की संलिप्तता का भी जिक्र किया। अजित पवार पर हमला बोलते हुए शरद
पवार ने कहा, जब प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य
सहकारी बैंक और जल संसाधन विभाग में घोटाला करने का आरोप लगाया तो मैंने कहा कि
हिम्मत है तो जांच करा लें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये,लेकिन क्या हुआ, वो
आरोपी अब बीजेपी में हैं। शरद पवार ने विज्ञापनों को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला
है। पवार ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी यह गारंटी दे रहे हैं,लेकिन
वह नागरिकों के पैसे से विज्ञापन करके गारंटी दे रहे हैं।