- Back to Home »
- Politics »
- बिना EVM छेड़छाड़ असंभव 400 पार....VBA सुप्रीमो प्रकाश आंबेडकर
Posted by : achhiduniya
07 March 2024
वंचित
बहुजन अघाड़ी सुप्रीमो प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि एक बार जब ईवीएम डाले गए वोट
और गिने गए वोट के बीच अंतर दिखाता है, तो नतीजों का एलान नहीं किया जाना
चाहिए। वीवीपैट की काउंटिग होनी चाहिए। ये
बात संसद कह रही है। वीवीपैट के नतीजे अंतिम हैं और इसलिए चुनाव आयोग को गलती नहीं
करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम हर एक कैंडिडेट को ये बता रहे हैं कि नॉमिनेशन
फॉर्म जमा करने के बाद स्क्रूटनी की जाएगी। आपको संबंधित अधिकारी को आवेदन देना
चाहिए कि वो वोटिंग के दिन
आवेदन 17 में कितने वोट पड़े इसका आधिकारिक
आंकड़ा दे। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई
और सभी दल चुनाव आयोग के सामने जानकर इन फैक्ट्स को रखेंगे। प्रकाश आंबेडकर ने कहा
कि बिना ईवीएम हैकिंग के 400 का आंकड़ा पार करना मुश्किल है। उनका
निशाना बीजेपी पर है जो इस बार के लोकसभा चुनाव में 400
से ज्यादा सीटें जीतने की
कवायद में जुटी हुई है। मुंबई में मीडिया से बातचीक के दौरान आंबेडकर ने कहा कि
वीवीपैट पर्ची मतदाताओं तक पहुंचनी चाहिए और इसे वेरिफाई किया जाना चाहिए। उसके
बाद ही उसे बैलेट बॉक्स में डाला जाए। हम इसके लिए चुनाव आयोग से मिलने जा रहे
हैं। वीबीए अध्यक्ष ने कहा,मुझे 1985
के चुनाव का अनुभव है।
वो
चुनाव बैलेट पेपर पर हुआ था। मेरा मानना है कि नई पीढ़ी को ये बताना गलत
प्रोपेगेंडा है कि इसके काउंटिग में 15 दिन लगेंगे। उस समय जब वोटिंग खत्म
हो गई, अगले दिन सुबह आठ बजे से वोटों की
गिनती शुरू हुई और रात 12 बजे से पहले नतीजे घोषित कर दिए
गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईवीएम की काउंटिंग के बाद नतीजे आने की उम्मीद
होती है। अगर इसके बाद वीवीपैट की रिकाउंटिंग की मांग की गई तो संसद कहता है कि
वीवीपैट का नतीजा ही अंतिम नतीजा होगा। इसे लागू किया जाना चाहिए। हम चुनाव आयोग
के सामने ये बात रखेंगे।