- Back to Home »
- Discussion , Politics »
- BJP और RSS के साथ नहीं जाएंगे लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद लिखित आश्वासन पर भिड़े VBA-UBT-NCP
Posted by : achhiduniya
05 March 2024
इंडिया गठबंधन में शामिल प्रकाश
आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) ने बड़ा दावा किया है। पार्टी ने कहा कि लोकसभा
चुनाव के बाद बीजेपी और आरएसएस के साथ नहीं जाएंगे
यह आश्वासन लिखित में देने से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (UBT) के नेताओं ने इनकार किया है। VBA के इस बयान से महाराष्ट्र में विपक्षी
गठबंधन की टेंशन बढ़ सकती है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या VBA अब गठबंधन के साथ
रहेगी या नहीं। शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड को लिखे पत्र में प्रकाश
आंबेडकर ने
कहा,सीट शेयरिंग पर एमवीए की बैठक में जब हमारे प्रतिनीधियों ने
कहा कि हमें मतदाताओं को यह भरोसा दिलाना होगा कि चुनाव के बाद हम BJP या RSS के साथ नहीं जाएंगे, तब आपके सभी नेता खामोश बैठे रहे। उन्होंने एक तरह से इस
प्रस्ताव का मौन विरोध किया। पत्र में आगे कहा गया है,सिर्फ आपने ही कहा था कि ये बात लिखित
में देने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, लेकिन उस बैठक में मौजूद संजय राउत (उद्धव गुट के नेता) ने लिखित आश्वासन देने से साफ-साफ इनकार कर दिया। प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ने कहा कि
पहले भी एक बार आपकी पार्टी BJP के साथ समझौता कर चुकी हैं।