- Back to Home »
- Politics »
- आम चुनावों की घोषणा 14-15 मार्च के आसपास
Posted by : achhiduniya
05 March 2024
पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव
की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग (ईसी) की पूर्ण पीठ ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों
से मुलाकात की,इधर भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीति दल
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कांग्रेस, विपक्षी गठबंधन के अपने साथियों के साथ
सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने
उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। भाजपा की इस पहली सूची में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज
नेताओं के नाम हैं। कुछ 195 उम्मीदवारों की लिस्ट भाजपा ने जारी
की है। हालांकि, कांग्रेस ने अपनी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं
की है। लोकसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान जल्द हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार 14-15 मार्च के आसपास आम चुनावों की घोषणा संभव है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग लगातार लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है और यह
अंतिम चरण में है। फिलहाल चुनाव आयोग के अधिकारी आम चुनाव की तैयारियों
का आकलन करने के लिए कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं।