- Back to Home »
- Crime / Sex »
- डॉक्टरों की घोर लापरवाही पित्ताशय की सर्जरी की जगह कर दी नसबंदी...
Posted by : achhiduniya
05 March 2024
डॉक्टरों की लापरवाही के किस्से सुनना तो मानो
आम बात होती जा रही है कही कोई ऑपरेशन के दौरान सीजर पेशेंट के पेट में भूल जाता है
तो नर्सेस सर्जरी के दौरान टिकटोक वीडियो बनाने में मशगूल रहती है। हाल ही में ऑपरेशन के बाद जब एक पेशेंट जॉर्ज उठे तो उन्हें नहीं
पता था कि उनकी नसबंदी कर दी गई है। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक डॉक्टर उसकी
जांच करने पहुंचे। डॉक्टर ने जॉर्ज का
चार्ट देखकर बताया कि उनके पित्ताशय की सर्जरी के बजाय गलती से उनकी नसबंदी कर दी
गई है। यह सुनकर जॉर्ज के पैरों तले जमीन खिसक गई। जॉर्ज की अभी तक पित्ताशय की
सर्जरी नहीं हुई थी, इसलिए उन्हें पित्ताशय की
सर्जरी के लिए फिर से ऑपरेटिंग रूम में ले जाया गया। दूसरी सर्जरी के बाद, जॉर्ज
बैस्टो जानना चाहते थे कि उनकी नसबंदी कैसे की गई थी, लेकिन
किसी ने
उसे कोई जवाब नहीं दिया। डॉक्टर एक-दूसरे पर दोषारोपण करते रहे। जब
डॉक्टरों के बीच विवाद खत्म हुआ तो डॉक्टरों ने जॉर्ज बैस्टो से कहा कि अगर आप
चाहें तो कृत्रिम गर्भाधान के जरिए अब भी पिता बन सकते हैं। अब नसबंदी को पलटा
नहीं जा सकता। दरअसल,जार्ज को पित्ताशय की सर्जरी करानी थी
लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी नसबंदी हो गई। मामला अर्जेंटीना का है। जहां
41 वर्षीय
जॉर्ज बैस्टो अपनी पित्ताशय की सर्जरी के लिए अर्जेंटीना के कॉर्डोबा में
फ्लोरेंसियो डियाज प्रांतीय अस्पताल गए थे।
उनका ऑपरेशन 28 फरवरी को होना था,लेकिन कुछ कारणों से उनका ऑपरेशन टाल
दिया गया। अब सारी परेशानियां यहीं से शुरू हुईं। सर्जरी के दिन अस्पताल का
स्टाफ जॉर्ज को लेने उनके कमरे में आया। उन्होंने उसे एक स्ट्रेचर पर लिटाया और
उससे कुछ भी पूछे बिना या उसका चार्ट देखे बिना, वे
उसे ऑपरेटिंग रूम में ले गए। डॉक्टरों ने
उनका हेल्थ चार्ट भी नहीं देखा और तुरंत जॉर्ज का ऑपरेशन कर दिया। दरअसल, डॉक्टरों
को इस बात की जानकारी नहीं थी कि जॉर्ज का ऑपरेशन दोबारा शेड्यूल किया गया है, किसी
मरीज की उस दिन नसबंदी होनी थी इसी बात को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने गलती से
जॉर्ज की नसबंदी कर दी।