- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना महली CAA पर यह क्या बोल गए….
Posted by : achhiduniya
11 March 2024
11 दिसंबर 2019 को संसद के दोनों सदनों से सीएए को पारित किया गया था। वहीं
इसके एक दिन बाद राष्ट्रपति की ओर से इसे मंजूरी दे दी गई थी। सीएए के तहत
पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिमो को भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी। हालांकि इसमें साफ है कि
यह कानून उन लोगों पर लागू होगा, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए
थे। ऑल
इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड [AIMPLB] के
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने CAA नॉटिफिकेशन पर कहा कि हमें पता चला है कि
CAA की अधिसूचना जारी की गई है। इसे
लेकर मेरी सभी समुदाय के सदस्यों से अपील है कि हम सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए
और अपनी कानूनी समिति पूरी अधिसूचना का अध्ययन करेगी और फिर कोई बयान दिया जा सकता
है।बता दें कि देश में सीएए लागू होने से
पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले
गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने का रास्ता साफ हो गया है। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद
फिरंगी महली ने कहा हमारी लीगल टीम सीएए नॉटिफिकेशन को पढ़ेगी और फिर हम किसी
नतीजे पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरु महली ने कहा इस कानून से किसी
की नागरिकता पर खतरा नहीं है,लोग अफवाहों और गलतफहमी से बचें।