- Back to Home »
- Discussion »
- झूठे वादों के झांसे में न आएं मराठा आरक्षण तकनीकी तौर पर संभव नहीं…MNS चीफ राज ठाकरे
Posted by : achhiduniya
09 March 2024
पार्टी
के 18वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र
नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे ने नासिक में कहा कि अगर एक समुदाय को सरकारी नौकरी
और शिक्षा में आरक्षण देना शुरू किया गया तो बाकी समुदाय भी यही मांग करेंगे। जब
मैं जरांगे से मिला, मैंने उनसे कहा कि मराठा समुदाय को आरक्षण देना तकनीकी रूप से संभव
नहीं है। राज ठाकरे ने कहा कि इसके लिए लोकसभा का सत्र जरूरी है। यह केवल मराठा का
मुद्दा नहीं है बल्कि हर राज्य के समुदायों का मुद्दा है,अगर एक समुदाय को आरक्षण
मिलता है तो बाकी के समुदाय भी मांग करेंगे। इसलिए मैं मराठा भाइयों अपील करता हूं
कि झूठे वादों के झांसे में न आएं। राज ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव
की रणनीति तैयार करेगी और 9 अप्रैल को पार्टी की गुड़ी
पड़वा मीटिंग के दौरान इस बारे में जानकारी साझा की जाएगी। हम अपने ईमानदार रुख के
कारण निश्चित रूप से सफलता पाएंगे। ठाकरे ने इस दौरान पीएम मोदी का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र
मोदी को
रातोंरात सफलता नहीं मिली। 1952 में जनसंघ की स्थापना हुई
और 1980 में बीजेपी बनी। यहां तक कि
अटलजी की सरकार भी 13 दिन में गिर गई और 13 महीने
और साढ़े चार साल तक चली। इसके बाद, कांग्रेस ने 10 साल
शासन किया, और बीजेपी 10 वर्षों
से सत्ता में है। MNS चीफ राज ठाकरे ने
कहा कि उन्होंने मनोज जरांगे से कहा था कि मराठा आरक्षण तकनीकी
तौर पर संभव नहीं है। उन्होंने मराठा समुदाय से अपील की कि वे झूठे वादों के झांसे
में न आएं।