- Back to Home »
- Politics »
- श्री राम चंद्र जी इस युग में होते तो ये श्री राम के घर भी ED भेज देते,AAP का विकास मॉडल BJP का विनाश मॉडल...अरविंद केजरीवाल
श्री राम चंद्र जी इस युग में होते तो ये श्री राम के घर भी ED भेज देते,AAP का विकास मॉडल BJP का विनाश मॉडल...अरविंद केजरीवाल
Posted by : achhiduniya
09 March 2024
दिल्ली
विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बजट
पर अपनी बात सदन के टेबल पर रखते हुए कहा कि देश में 2 घटनाएं
घटीं। पहली घटना साल 2014 में बीजेपी की केंद्र में
सरकार बनी और साल 2015 में फिर दिल्ली में आम आदमी
पार्टी की सरकार बनीं। दोनों सरकारें भारी बहुमत से बनीं। दोनों सरकारों ने 2 मॉडल
रखे जो चुनाव जिताने की गारंटी देते हैं। एक है विकास का मॉडल और दूसरा है विनाश
का मॉडल। AAP ने काम किया और विकास का
मॉडल रखा। अगर श्री राम चंद्र जी इस युग में होते तो ये श्री राम के
घर भी ED भेज
देते। ये उन्हें भी कहते- बीजेपी में आ
जाओ वरना जेल जाओ। तुम जितने समन भेजोगे हम उतने स्कूल बनाएंगे। सदन में घोषणा
करता हूं। 8 समन आए हैं, मैं
8 स्कूल और बनवाऊंगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा, सुप्रीम
कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से कितना पैसा मिला? बता
ही नहीं रहे हैं,ना जाने कितनी सरकारें गिरा दीं। अब हिमाचल की सरकार गिराने जा
रहे हैं। कहते हैं, मोदी नहीं तो कौन? सब
को तो जेल में डाल दिए, कोई है ही नहीं तो कौन होगा।
बीजेपी ने विनाश का मॉडल रखा। उसके दो हिस्से हैं। पहला सारी पार्टियों को खत्म कर
दो। विरोधियों के खिलाफ ईडी लगा दो। केस लगा दो। उनकी सरकारें गिरा दो।