- Back to Home »
- Politics »
- बीजेपी के चोर बाजार को नष्ट कर देंगे,हमारी दोस्ती देखी है,लेकिन अब....UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे
Posted by : achhiduniya
11 March 2024
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने
अपनी कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है। उद्धव
ठाकरे ने अभी से ही तैयारियां तेज कर दी है। उद्धव ठाकरे लगातार सभा को संबोधित
करते नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य
मंत्री व [UBT] प्रमुख
उद्धव ठाकरे ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों से बीजेपी की भ्रष्ट
गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनने के लिए कहा,ठाकरे
ने दोहराया कि अमोल कीर्तिकर मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से उनकी पार्टी के उम्मीदवार
होंगे। वह मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं, जो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का हिस्सा
हैं। एक दिन पहले ठाकरे की
घोषणा पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने नाराजगी भरी
प्रतिक्रिया व्यक्त की थी जो 2019 में इस
सीट से चुनाव हार गये थे। उद्धव ठाकरे मंच से बीजेपी, एकनाथ
शिंदे गुट की शिवसेना को भी घेर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कुछ दिन पहले ही पीएम
मोदी पर निशाना साधा था जहां उन्होंने बीजेपी की लोकसभा चुनाव 2024 उम्मीदवारों
की पहली लिस्ट को लेकर निशाना साधा था। इस लिस्ट में नागपुर से सांसद नितिन गडकरी
का नाम शामिल नहीं है। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी कभी किसी आंदोलन या संघर्ष का
हिस्सा नहीं रही और ना ही उसने खुद से कुछ बनाया है,वह केवल
दूसरों से छीनना जानती है।
ठाकरे उपनगरीय मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को
संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,बीजेपी
स्वतंत्रता आंदोलन,संयुक्त महाराष्ट्र संघर्ष या
मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम का हिस्सा नहीं थी। वह केवल छीनना जानती है। हम चुनाव
में बीजेपी के चोर बाजार को नष्ट
कर देंगे। उसने हमारी दोस्ती देखी है,लेकिन अब
बीजेपी हमारे मशाल’ (चुनाव चिह्न जलती मशाल) की गर्मी
देखेगी।