- Back to Home »
- Crime / Sex »
- ट्राफिक पुलिस ने किया साइकिल वाले का चालान लोग बोले टारगेट या...
Posted by : achhiduniya
11 March 2024
![]() |
[Demo Pick] |
नहीं रहने का कारण उसे यह एहसास हुआ कि यह मोटरसाइकिल नहीं साइकिल है।
फिलहाल यह वीडियो को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिस वाला ट्रैफिक से
इतना परेशान हो चुका है कि उसे मोटरसाइकिल और साइकिल में फर्क ही नहीं दिखाई दे
रहा या ऊपर से फाइन करने का दबाव है। रोज लगे वाहन जाम को छुड़ाना और लोगों को
ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करना, एक ट्रैफिक पुलिस का ये डेली रूटिन
है उसे रोज यह काम करना होता है। इन सभी कामों के साथ एक और काम भी ट्रैफिक पुलिस
बहुत मन लगाकर करती है वह है फाइन काटना। पुलिस ताक में बैठी रहती है कि कोई यातायात
के नियमों को तोड़े और उस पर जुर्माना लगाया जा सके। कभी-कभी तो ट्रैफिक वालों पर
ये प्रेशर रहता है कि उन्हें एक फिक्स अमाउंट तक जुर्माना काटना है। इसी प्रेशर
में पुलिस धड़ल्ले से लोगों का चालान काटती है। कई लोगों का तो चालान उनकी गलती की
वजह से होता है तो कई लोग गेहूं के साथ-साथ घून की तरह पिस जाते है।