- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- गौ रक्षा कवच पेंडेंट से गायों की सुरक्षा... रिडलान एआई फाउंडेशन की पहल
Posted by : achhiduniya
27 December 2024
रिडलान एआई फाउंडेशन
ने गायों के लिए कृत्रिम
बुद्धिमत्ता-सक्षम पेंडेंट बनाया है, जिसमें क्यूआर कोड लगा हुआ है,
ताकि गायों का कल्याण और सुरक्षा
सुनिश्चित की जा सके। ‘गौ रक्षा कवच’ पेंडेंट ईमेल या एसएमएस के जरिए गाय के टीकाकरण
की तारीख की याद दिलाएगा। स्कैन करने पर, कोड मौके पर ही गाय का चिकित्सा इतिहास भी सामने
रख देगा। इस पेंडेंट में रोशनी को परावर्तित करने वाला कॉलर लगा है जो आवारा गायों
को सड़क दुर्घटनाओं से बचाएगा। यह पहल बुधवार को ‘रिडलान एआई फाउंडेशन’ द्वारा शुरू की गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
की नेता और पूर्व सांसद पूनम महाजन ने बुधवार को पेंडेंट की शुरूआत की।