- Back to Home »
- Discussion , National News »
- 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल लोकसभा में होगा पेश
Posted by : achhiduniya
16 December 2024
'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर NDA के सभी घटक दलो से चर्चा हो चुकी है और सभी दल इस
बिल के पक्ष में हैं। लोकसभा में मंगलवार के एजेंडा की अपडेटड कार्यसूची सामने आने
के बाद सारे कयास साफ हो जाएंगे। बीते शुक्रवार को लोकसभा के जारी बिजनेस लिस्ट
में इस बिल को शामिल किया गया था और उसी दिन सभी सांसदों को बिल की कॉपी भी वितरित
कर दी गई थी, लेकिन बाद में लोकसभा के रिवाइज्ड बिजनेस लिस्ट
से बिल को हटा दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, बिल पेश होने और विस्तृत चर्चा एवं
सहमति बनाने
के लिए बिल को जेपीसी में भेजा जा सकता है। सरकार को इस बिल को संसदीय समिति को
भेजने में कोई एतराज नहीं है, अगर सदन में इसकी
मांग होती है। बताया जा रहा है कि कल ही जेपीसी का गठन भी हो जाएगा, जिसमें बीजेपी-कांग्रेस समेत तमान दलों के
सदस्यों के नाम का ऐलान भी होगा। कहा ये भी जा रहा है कि विपक्षी दल इसका विरोध
सिर्फ राजनैतिक कारणों से कर रहे हैं। गौरतलब है की भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में अपने सांसदों को उपस्थित रहने के
लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
पार्टी की ओर से यह व्हिप मंगलवार के लिए
जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि वन नेशन, वन इलेक्शन बिल कल लोकसभा में पेश किया जा सकता है। पार्टी
ने कल अपने सभी सांसदों को अनिवार्य रूप से सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया
है। पहले यह चर्चा थी कि सरकार आज यानी सोमवार को वन नेशन, वन इलेक्शन का बिल लोकसभा में पेश करेगी, लेकिन किसी कारणों की वजह से टाल दिया गया।