- Back to Home »
- State News »
- 2,500 रुपये देने को तैयार झारखंड हेमंत सोरेन सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत...
Posted by : achhiduniya
24 December 2024
झारखंड विधानसभा के
विशेष सत्र के दौरान एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11,697.45 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें से सबसे अधिक
6,390.55 करोड़ रुपये महिला
एवं बाल विकास विभाग को मंईयां सम्मान योजना के लिए आवंटित किए गए। झारखंड की
महिलाओं के खाते में जल्द ही 2500 रुपये की किस्त आन वाली है। राज्य सरकार क्रिसमस
के पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में 2,500
रुपये देने की तैयारी कर ली है। सरकार की
मानें तो अगले एक-दो दिन में मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली 1,000
रुपए की जगह इस बार 2,500
रुपए महिलाओं के
खाते में ट्रांसफर किए
जाएंगे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी अनुमति दे दी
है। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार मंईयां सम्मान योजना
के लाभार्थियों को 2,500
रुपये की बढ़ी हुई राशि बांटने के लिए तैयार है। मंईयां सम्मान योजना हेमंत
सोरेन सरकार की एक प्रमुख योजनाओं में से एक है। सरकार ने कहा कि यह पहल महिलाओं के कल्याण और
विकास पर पूरी तरह से फोकस को दर्शाती है।
वहीं, इस साल के वित्तीय बजट में अन्य प्रमुख आवंटनों
में ऊर्जा विभाग के लिए 2,577.92 करोड़ रुपये, गृह विभाग के लिए 445.96 करोड़ रुपये, माध्यमिक शिक्षा के लिए 301.89 करोड़ रुपये तथा प्राथमिक शिक्षा के लिए 272.80
करोड़ रुपये शामिल हैं। झारखंड में करीब 50 लाख महिलाओं के बैंक खाते में ये राशि डाली
जाएगी। झारखंड सरकार ने 18 से 50 साल की आयु की महिलाओं को सशक्त बनाने के
उद्देश्य से ये योजना शुरू की है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 2,500
रुपये हर महीने भुगतान किए जाने हैं।