- Back to Home »
- Crime / Sex , Entertainment / AjabGajab »
- कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR पुष्पा स्विमिंग पूल में पेशाब करता है जिसमें IPS का एक अधिकारी मौजूद…जाने पूरा किस्सा...?
कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR पुष्पा स्विमिंग पूल में पेशाब करता है जिसमें IPS का एक अधिकारी मौजूद…जाने पूरा किस्सा...?
Posted by : achhiduniya
24 December 2024
पुष्पा पर दर्ज की गई शिकायत में फिल्म के कुछ खास सीन का
हवाला दिया गया है और आरोप लगाया गया है कि पुलिस अफसरों को भ्रष्टाचारियों के तौर
पर दिखाया गया है। इसमें कहा गया है कि फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि हीरो
एक स्विमिंग पूल में पेशाब करता है जिसमें IPS का एक अधिकारी मौजूद है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में कांग्रेस के विधान
पार्षद चिंतापांडु नवीन ने कहा है कि यह पुलिस बल का अपमान है। विधान पार्षद ने
दावा किया कि इनमें से कुछ सीन अपमानजनक हैं और संवैधानिक संस्थानों में विश्वास
को खत्म कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि वह ये सुनिश्चित करे कि
‘पुष्पा 2’ से कुछ दृश्यों को हटाया जाए और
फिल्म के एक्टर्स,
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ
कार्रवाई की जाए। बता दें कि फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन से मंगलवार को पुलिस ने 3
घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। अर्जुन 4
दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2
की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक
महिला की मौत होने की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए हैदराबाद में
चिक्कड़पल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। कांग्रेस के विधान पार्षद चिंतापांडु नवीन
ने फिल्म ‘पुष्पा 2’
के एक्टर्स, डायरेक्ट और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ रचकोंडा पुलिस
थाने में शिकायत दी है। अपनी शिकायत में नवीन ने आरोप लगाया है कि फिल्म में पुलिस
अफसरों का अपमान करने वाले सीन हैं।