- Back to Home »
- Crime / Sex »
- कहाँ से आया डकैत सैफ अली खान के घर..मुंबई पुलिस ने किया खुलासा,15 टीमें कर रही जांच ...
Posted by : achhiduniya
16 January 2025
बॉलिवुड एक्टर सैफ अली
खान पर बीती रात हुए हमले मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। एक्टर पर हुए वार की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने
15 टीमें बनाई हैं,जो हर एंगल से इस मामले की इनवेस्टीगेशन कर रही
है। 24
घंटे से भी कम समय
में पुलिस ने हमलावर के एक्टर के घर में घुसने से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां जुटा
ली हैं और इसका खुलासा भी कर दिया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि हमलावर चोरी करने के इरादे से सैफ
अली खान के घर में दाखिल हुआ था। उसे देखकर एक्टर की हाउसहेल्प चीखने लगी थीं। सैफ पर हमला करने के बाद हमलावर उसी
रास्ते से फरार हुआ जिस रास्ते से उसने घर में एंट्री ली थी। हमलावर इमरजेंसी फायर एक्जिट के जरिए से सैफ
के घर के अंदर दाखिल हुआ था, क्योंकि वो खुला था। वो बिल्डिंग के पीछे की सीढ़ियों से होते
हुए
फायर एग्जिट तक पहुंचा था। पीछे की सीढ़ी पर कई अंधेरे वाली जगहे हैं,
लेकिन पुलिस ऊपर
जाते समय और इमारत से भागते समय सीसीटीवी में उसकी फुटेज लेने में कामयाब रही है। सैफ और करीना इस बिल्डिंग के चार फ्लोर के
मालिक हैं।.ये भी मुमकिन है कि हमलावर को इस बात का पता नहीं
था कि ये किसका घर है। पुलिस
के मुताबिक उसका इरादा एक ऊंची इमारत में चोरी करने का था। जैसे ही वो नौकरानी के कमरे में दाखिल हुआ
तो नौकरानी चिल्लाने लगी और सैफ उसकी चीखें सुनकर उसके कमरे में आ गए। सैफ ने हमलावर को काबू करने की कोशिश की
और हाथापाई के दौरान हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया। हमलावर अभी पकड़ा नहीं जा सका है।