- Back to Home »
- Religion / Social , Suggestion / Opinion »
- लव जिहाद फिर शारीरिक शोषण और फ्रिजों में टुकड़े अब तो जागो हिंदू बेटियों...प्रदीप मिश्रा
Posted by : achhiduniya
21 January 2025
पंडित प्रदीप
मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान लव मैरिज, देशभर में बंद मंदिरों और हिंदुत्व पर खुलकर
अपनी बात रखी थी। इस दौरान एक सवाल के जवाब में पंडित प्रदीप ने सभी हिंदुओं से 4-4 बच्चे पैदा करने की अपील की। इस पर तर्क
देते हुए उन्होंने कहा कि हर हिंदू 4 बच्चे पैदा करे, उनमें से 2 अपने पास रखे और दो में से 1 को राष्ट्र सेवा और 1 को हिंदुत्व के लिए समर्पित कर दे। पंडित
जी यहीं नहीं रुके उन्होंने लड़कियों को भी नसीहत दी। एक और सवाल पर पंडित प्रदीप
ने लव मैरिज को लेकर कहा कि हिंदू लड़कियों को लव मैरिज नहीं करनी चाहिए। आप स्कूल,
कॉलेज,
ट्यूशन सहित अन्य
जगहों पर जाएंगी और वहां 100 लड़के मिलेंगे, पर उनके साथ आप 100 साल जिंदगी नहीं जी सकतीं। आपके पिता
जिसे ढूंढकर लाएंगे उसके साथ आप 100 साल जी सकती हैं। साथ ही प्रदीप
मिश्रा
ने अरेंज मैरिज करने की सलाह देते हुए कहा कि विरोध लव मैरिज का नहीं है बल्कि लव
जिहाद का है। प्रदीप मिश्रा ने कहा,लव जिहाद के जरिए केवल लड़कियों का इस्तेमाल
किया जाता है। उनका शारीरिक शोषण होता है। इसके बाद लड़कियों को खत्म कर दिया जाता
है। फिर हरिद्वार में टुकड़े मिलते हैं और कई के फ्रिजों में टुकड़े मिलते हैं।
अगर इसके बाद भी हिंदू बेटियां जागरूक नहीं हो रही हैं तो उन्हें जागरूक होने की
आवश्यकता है। हिंदू धर्म के अनुसार, शादी संबंध करें और अपने माता-पिता को
कन्यादान का मौका दें। उन्होंने कहा कि ये केवल लड़कियों के शारीरिक शोषण के लिए
है। बाद में उनके टुकड़े फ्रिज में मिलते हैं। इसलिए हिंदू बेटियों को जागरुक होने
की जरूरत है।