- Back to Home »
- Discussion »
- महाकुंभ – UCC- पद्म पुरस्कार को लेकर मोदी सरकार पर बिफरे AIMIM वारिस पठान
Posted by : achhiduniya
27 January 2025
पद्म पुरस्कार के
एलान पर AIMIM वारिस पठान की प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास,लेकिन
अवार्ड किसे दे रहे हैं। ज्यादातर ऐसे लोग
है जिन लोगों ने हमारी बाबरी मस्जिद को शहीद किया है। साध्वी ऋतंभरा लालकृष्ण
आडवाणी के साथ थी। उन्हें पुरस्कार दिया जा रहा है। बीजेपी को नफरत फैलाना आता है,
इससे ज्यादा बीजेपी ने देश के लिए कुछ
नहीं किया है। इसके अलावा महाकुंभ पर हुसैन दलवई के बयान पर वारिस पठान ने कहा कि
कांग्रेस पार्टी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। मैं यह मानता हूं कि हर एक
व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है।
प्रयागराज में महाकुंभ लगा हुआ
है। वहां लोग जा रहे हैं। वहां नहाने से पाप धुल जाते हैं। अच्छा है नहाने से पाप
धुल जाएंगे तो फिर पाप नहीं करना चाहिए। सरकार हमारी सबका साथ सबका विकास की बात
करती है,लेकिन कुंभ में मुसलमान को स्टॉल लगाने नहीं दिया जा रहा है। वारिस पठान
ने कहा कि कोई व्यक्ति दो वक्त की रोजी-रोटी कमाना चाहता है
तो क्या तकलीफ है। उत्तराखंड में सोमवार से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। इस पर AIMIM वारिस
पठान ने कहा कि ये कहां का यूनिफॉर्म सिविल कोड है। भारत विविधता में एकता के लिए
जाना जाता है। विविधता हमारे देश
का एक अहम हिस्सा है। सरकार यह कानून लाकर मुसलमानों की शादी और संपत्ति वाले
अधिकार में दखलअंदाजी करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यूसीसी लाने का मकसद एक ही
है कि किसी प्रकार से मुसलमान को परेशान किया जाए। इस देश में यूसीसी लागू नहीं हो
सकता क्योंकि हमारा देश एकता में विविधता के लिए जाना जाता है।