- Back to Home »
- Religion / Social »
- महाकुंभ स्नान 1950 कैदियों की इच्छा को जेल अधिकारियों ने किया पूरा
Posted by : achhiduniya
21 February 2025
कानपुर जिला कारागार
के अलावा प्रदेश के अन्य सभी जेल में बंद कैदियों की भी मंशा थी कि,
उन्हें भी 144 साल बाद पड़ने वाले महाकुंभ में स्नान कराया जाए,लेकिन
जेल मैनुअल के अनुसार ये संभव नहीं था,लेकिन जेल में बंद कैदियों के इच्छा को जेल
अधिकारियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया गया। जिसके बाद जेल मंत्री दारा सिंह और डीजी जेल ने
इस इच्छा पर अहम फैसला लिए और महाकुंभ के स्नान में बंदियों को शामिल करने का खाका
तैयार किया। जिसमे योजना बनाई गई कि, प्रयागराज से पवित्र जल को प्रदेश की अलग अलग जेल
में पहुंचाया जाए और फिर कलश पूजन के उपरांत इस जल को अन्य जल मे मिलाकर जेल में
बंद कैदियों को उस
जल से स्नान करने का मौका दिया जाए। ऐसे में सभी कैदी बिना
महाकुंभ जाए भी पुण्य उसका आंनद उठा सकें। इसको लेकर जेल अधीक्षक बी.डी पांडे ने
कहा कि, इस व्यवस्था की जेल मे बंद कैदियों ने सराहना की उनकी इच्छा को सरकार
और जेल प्रबंधन ने स्वीकार किया। इसके लिए सभी कैदी खुश थे। वहीं जेल अधीक्षक ने
बताया कि प्रयागराज से इस जल को लाया गया है, और जेल के अंदर एक नांद बनाई गई। प्रयागराज समेत
प्रदेश के सभी जेल जो प्रदेश में स्थित हैं, उन सभी जेलों में जल भरकर भेजा गया और इसी जल को
जेल के एक नांद में भरे हुए पानी मे मिला दिया जाएगा और उसके बाद उस पवित्र जल से
जेल के कैदी और वहां काम करने वाले कर्मचारी जो महाकुंभ में नहीं जा सकते,
उन्हें इस पवित्र जल से स्नान करने और
महाकुंभ की अनुभूति करने का मौका दिया गया है,जिसके चलते कानपुर जेल में बंद 1950
कैदी इस स्नान का हिस्सा बने हैं।