- Back to Home »
- National News »
- गबन या गायब हो गए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में 455 करोड़ रुपये …RTI का दिया हवाला मल्लिकार्जुन खरगे ने
गबन या गायब हो गए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में 455 करोड़ रुपये …RTI का दिया हवाला मल्लिकार्जुन खरगे ने
Posted by : achhiduniya
28 February 2025
कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे ने “X” पर पोस्ट कर बताया,सूचना का अधिकार कानून से खुलासा हुआ है कि मोदी
सरकार की ‘बेटी
बचाओ, बेटी
पढ़ाओ’ योजना
में 455 करोड़
रुपये ‘‘गायब’’
हो गए हैं। बहुत हुआ नारी पर वार
वाले भाजपाई विज्ञापन की गूंज पिछले 10
वर्षों से उन सभी महिलाओं की चीखों का
उपहास उड़ा रही है, जो भाजपा राज में और कभी-कभी भाजपा के गुंडों द्वारा प्रताड़ित हुईं
हैं। उन्होंने दावा किया,हाल में पुणे में सरकारी बस में एक महिला का
बलात्कार हो या मणिपुर व हाथरस की हमारी बेटियां हों, या फिर
महिला ओलिंपिक चैम्पियन हों,
भाजपा राज में महिला सुरक्षा का नामोनिशान
नहीं बचा है। खरगे ने
कहा, हमने पिछले दिनों ही
बेटी बचाओ पर मोदी
जी से तीन सवाल पूछे थे, जिसमें से एक सवाल आंकड़े छिपाने पर भी था,
आज आरटीआई के ताजे खुलासे से मोदी सरकार
के झूठ की कलई एक बार फिर खुल गई है। बता दें कि बीते दिनों पुणे के स्वारगेट बस अड्डे
में बस के अंदर 26 वर्षीय महिला से बलात्कार करने का मामला सामने आया था। इस मामले के
आरोपी को शुक्रवार को शिरूर तहसील से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की
पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जोकि हिस्ट्रीशीटर है। खरगे ने शुक्रवार को दावा किया कि सूचना के
अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी से पता चलता है कि सरकार की
महत्वाकांक्षा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में 455 करोड़ रुपये गायब हो गए हैं। उनके इस दावे पर फिलहाल सरकार की तरफ
से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।