- Back to Home »
- Crime / Sex »
- हरिद्वार में नकली नोटों की खेप, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हत्थेचड़े अपराधी
Posted by : achhiduniya
01 March 2025
हरिद्वार
के थाना बहादराबाद क्षेत्र में जाली नोट गिरोह के दो आरोपियों की पुलिस के साथ
मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 500 रूपये के कई जाली नोट बरामद किए गए
हैं। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले
में आगे की कार्रवाई कर रही है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह
डोबाल समेत अन्य आला अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल आरोपी से पूछताछ की।
इस कार्रवाई के संबंध में एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बहादराबाद पुलिस
को
सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नकली नोटों की खेप को कलियर थाना क्षेत्र में
खपाने के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई
को अंजाम दिया और बड़ी साजिश को नाकाम किया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा
चेकिंग की जा रही थी, तभी
शानतरशाह चौकी के पास एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा
रुकने का इशारा करने के बावजूद आरोपियों ने भागने की कोशिश की। आरोपियों की गाड़ी
पॉल पर टकराने के बाद पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक
बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा हैं।
पुलिस ने बदमाशों के पास से 500 के 2,00,000 नकली
बरामद किया है।