- Back to Home »
- Property / Investment »
- जमीनों के नामांतरण के लिए 70 सालों से 175 गांवों के लोग कर रहे संघर्ष
Posted by : achhiduniya
06 February 2025
मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री चेतन्य कश्यप ने
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपते हुए किसानों और ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ करण
सिंह वर्मा से अनुरोध किया कि इस समस्या के निवारण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को
जल्द से जल्द निर्देश दिए जाएं क्योंकि लोग 70
साल से परेशान हो
रहे हैं। दरअसल,मध्य प्रदेश में स्थित रतलाम जिले के 175
गांवों के लोग पिछले
70 सालों से परेशान हैं। उनकी परेशानी का कारण यह है कि
उन्हें अपनी जमीनों के नामांतरण के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कई ग्रामीणों की
जमीन का नामांतरण भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इस संबंध में लिखित पत्र भी
सौंपा है, जिस पर राजस्व मंत्री करण सिंह
वर्मा ने
हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। इस लंबित समस्या से परेशान होकर कई किसानों
ने कोर्ट का भी दरवाज़ा खटखटाया है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। उद्योग मंत्री
काश्यप ने बताया कि लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए सरकार लगातार अभियान
चला रही है। जल्द ही समाधान निकालने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। 70
साल से लंबित इस
मामले के कारण हजारों किसान और ग्रामीण काफी परेशान हैं। सरकार द्वारा इस पर
संज्ञान लेने से उम्मीद जगी है कि जल्द ही कोई ठोस समाधान निकलेगा और नामांतरण की
प्रक्रिया दोबारा शुरू हो सकेगी।
.jpeg)
.jpeg)