- Back to Home »
- Politics , State News »
- महाराष्ट्र ऑपरेशन लोटस के बाद ऑपरेशन टाइगर सक्रिय...
Posted by : achhiduniya
01 February 2025
2024 के
विधानसभा चुनावों में भाजपा, शिवसेना
और एनसीपी के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें
जीतीं थी। महाविकास अघाड़ी (MVA) की
संख्या 46 सीटों तक
सिमट गई, जिसमें
शिवसेना (UBT), कांग्रेस
और एनसीपी (SP) सभी ने
क्रमशः 20, 16 और 10 सीटें जीती थीं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए को
मिली तगड़ी हार के बाद से कई नेता दूसरी पार्टी ज्वाइन करने के फिराक में हैं। ऐसे
में शिंदे की शिवसेना ने उन नेताओं की लिस्ट तैयार कर रखी है जो उनकी पार्टी में
आने चाहते हैं। महाराष्ट्र
में महाविकास
अघाड़ी (MVA)
को झटका
देने के
लिए एकनाथ
शिंदे की
शिवसेना ने
ऑपरेशन टाइगर
को एक्टिवेट
कर दिया
है। शिवसेना
सूत्रों के
मुताबिक, कांग्रेस
के पूर्व
विधायक रविंद्र
धंगेकर (पुणे
- कसबा सीट)
और शिवसेना
(UBT) के पूर्व
विधायक महादेव
बाबर (पुणे
- हडपसर सीट),
पूर्व विधायक
सुभाष बने
(रत्नागिरी - संगमेश्वर
सीट),
पूर्व विधायक
गणपत कदम
(रत्नागिरी- राजापूर
सीट),
पूर्व विधायक
चंद्रकांत मोकाटे(
पुणे- कोथरुड
सीट) सहित
MVA के कुछ
अन्य बड़े
नेता मौजूदा
विधायक शिवसेना
के संपर्क
में हैं। इन
नेताओं से बातचीत शुरुआती दौर में चल रही है। यह नेता जल्द शिवसेना का दामन थाम
सकते हैं। वहीं, रविंद्र
धंगेकर ने सफाई दी है कि वह निजी काम के सिलसिले में एकनाथ शिंदे से मिले थे। 'ऑपरेशन टाइगर' की
जिम्मेदारी मंत्री उदय सामंत को दी गई है।