- Back to Home »
- Property / Investment , Religion / Social »
- थिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी को वक्फ की संपत्ति बताने पर हिंदू समुदाय का जोरदार विरोध प्रदर्शन....
Posted by : achhiduniya
06 February 2025
रिपोर्ट्स के
मुताबिक, आरोप हैं कि तमिलनाडु के मदुरै में
स्थित पवित्र थिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी को अब वक्फ संपत्ति कहा जा रहा है, जिससे स्थानीय हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह धार्मिक स्थल हिंदू समुदाय का है और इस पर किसी
भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदू संगठनों ने मदुरै में 3500 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन
आयोजित किया, जिन्हें अदालत द्वारा विरोध प्रदर्शन की अनुमति
दिए जाने के बाद क्षेत्र में तैनात किया गया था। अदालत ने हिंदू मुन्नानी को
पलागनाथम गोल चक्कर पर 4 फरवरी को शाम 5 से 6 बजे के
बीच विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की अनुमति दी थी। अदालत से
इजाजत मिलने के
बाद हजारों की संख्या में मुरुगन भक्तों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने
भगवान मुरुगन की जय-जयकार करते हुए नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने
के लिए पूरे तमिलनाडु से लोग आए थे, जिनमें बड़ी संख्या में
महिलाएं भी थीं। विरोध प्रदर्शन में कई हिंदू संगठनों नेभाग लिया और
थिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी के इस्लामीकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिंदू समुदाय के
इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में
हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। विरोध
प्रदर्शन अदालत द्वारा तय की गई समयसीमा के बीच संपन्न भी हो गया। बता दें कि
थिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी पर प्राचीन मुरुगन मंदिर स्थित है, जिसकी
स्थापना 19वीं शताब्दी में होने का दावा
किया जाता है। इस विरोध प्रदर्शन के लिए हिन्दू मुन्ननी संगठन को अदालत से इजाजत
लेनी पड़ी थी। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद हिन्दू मुन्ननी के नेतृत्व में
सैकड़ों लोग थिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी पर इकट्ठा हुए और मुस्लिम कब्जे के आरोपों के
खिलाफ नारेबाजी की।