- Back to Home »
- Politics »
- "खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे" लालू यादव,अखिलेश यादव,राहुल गांधी पर गरजी महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति
"खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे" लालू यादव,अखिलेश यादव,राहुल गांधी पर गरजी महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति
Posted by : achhiduniya
17 February 2025
महोबा के नगरपालिका
सभागार में केन्द्र सरकार के बजट पर चर्चा करने पहुंची पूर्व केन्द्रीय मंत्री महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी
नेताओं पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा सीट में सपा की हार का जिक्र करते हुए
कहा कि क्या अयोध्या के सपा सांसद अपने वादे के अनुसार इस्तीफा देंगे और क्या
उन्होंने इस्तीफा दिया? अखिलेश यादव को चाहिए कि वह अपने सांसद से
इस्तीफा दिलवाएं। इतना ही नहीं साध्वी निरंजन ज्योति अखिलेश के बयानों पर जमकर हमलावर
हो गई उन्होंने ने कहा कि अखिलेश यादव के पिता ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं।
पहले वे अपने पिता की करतूतों के लिए माफी मांगें, फिर सवाल उठाएं। पूर्व मंत्री ने कांग्रेस नेता
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए साध्वी ने कहा, राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गोरक्षा
आंदोलन करने
वाले संतों पर गोलियां चलवाई थीं। क्या उन्होंने इसके लिए माफी मांगी?
उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा गांधी ने
इमरजेंसी लगवाई और सिखों को जिंदा भट्टियों में जलाया। इसकी माफी आज तक नहीं मांगी।
महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए लालू यादव द्वारा कुंभ फालतू के बयान पर पलटवार
कर कहा कि लालू सनातन पर चोट पहुंचाने वाले हैं। ये वही हैं,
जिन्होंने अयोध्या राम जन्मभूमि पर शौचालय
बनाए जाने का बयान दिया था, इनको जवाब जनता देगी।
उन्होंने कांग्रेस,
समाजवादी पार्टी और आरजेडी के प्रमुख
नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर "खिसयानी
बिल्ली खंभा नोचे" वाली कहावत सटीक बैठती है। उन्होंने कहा कि कुंभ पर हुई मौतों पर अखिलेश
पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके बाप मुलायम सिंह यादव ने कार्यसेवकों पर गोलियां
चलवाई थी। क्या उन्होंने अपने बाप की करतूतों पर माफ़ी मांगी। साध्वी के इन बयानों से सियासी हलचल तेज हो गई
है। उनके तीखे तेवरों ने विपक्षी दलों के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है।