- Back to Home »
- National News »
- भारत-पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेड कमांडर के बीच फ्लैग मीटिंग कई अहम मुद्दों पर चर्चा...
Posted by : achhiduniya
22 February 2025
पाकिस्तान
ने पिछले दिनों आईईडी अटैक किया था और सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से
गोलीबारी की जा रही है। जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारत और पाकिस्तानी सेना के
ब्रिगेड कमांडर के बीच फ्लैग मीटिंग की जा रही है। यह मीटिंग पुंछ के चक्कां दा
बाग में की जा रही है। पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ और सीजफायर के उल्लंघन को लेकर
यह मीटिंग रखी गई। मीटिंग में पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों के साथ बॉर्डर
एक्शन टीम की घुसपैठ और टारगेट करने की कोशिश का मुद्दा भी इस मीटिंग में उठाया
जाएगा। बैठक की पूरी जानकारी भारतीय सेना के 16वें कोर आर्मी हेडक्वार्टर को
सौंपी जाएगी। एक सप्ताह के अंदर दो बार पाकिस्तान की
तरफ से सीजफायर का उल्लंघन
करने के बाद यह मीटिंग रखी गई है। पिछले सप्ताह सीमा पार से ऐसी कुछ
घटनाएं हुई हैं। जिसमें एक आईईडी विस्फोट भी शामिल
है। विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे। 14 फरवरी को
जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर को हुई गोलीबारी की घटना में
सेना का एक जवान घायल हो गया था। यह जवान बट्टल क्षेत्र में एक अग्रिम चौकी पर
तैनात था तभी उसे सीमा पार से एक गोली लगी थी। जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया
था।
इससे पहले अखनूर सेक्टर में 11
फरवरी को हुए आईईडी विस्फोट
में एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए थे,
जबकि जवाबी कार्रवाई में
पाकिस्तानी सैनिकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था। 16
फरवरी को जम्मू-कश्मीर के
पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हल्की गोलीबारी हुई थी। सुरक्षा
अधिकारियों के अनुसार गुलपुर सेक्टर में दोपहर करीब साढ़े 11 बजे
एलओसी के पार जंगली इलाके से भारतीय सेना की चौकी पर गोलीबारी की गई थी। सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की थी और गोलीबारी थोड़ी देर में रुक गई
थी। इस घटना में भारतीय पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ था। हालांकि, यह
स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ था या फिर जंगल में
छिपे आतंकवादी थे, जो मौके की तलाश में भारत में
घुसने का इंतजार कर रहे थे।