- Back to Home »
- Crime / Sex »
- क्रूरता की हद भक्षक बना शिक्षक छात्र को मुर्गा बनाकर उस पर बैठ गया....
Posted by : achhiduniya
24 February 2025
आरोपी शिक्षक ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की बेरहमी से पिटाई
करने के बाद आरोपी शिक्षक ने छात्र उसको मुर्गा
बनाया और उस पर बैठ गया, जिससे मासूम
की टांग टूट गई। घटना हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बिरौरी गांव के
एक निजी स्कूल है। शिक्षक की क्रूरता का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ
है। यहां बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिरौरी गांव स्थित श्री कल्याण देवी बाल कल्याण
विद्यालय में एक शिक्षक ने तीसरी कक्षा के छात्र को ना सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि
उसको मुर्गा बनाकर उस पर बैठ गया, जिससे उसकी
टांग टूट गई। छात्र को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
जहां
उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि झाला पुरवा गांव निवासी अक्षय कुमार (10)
श्री
कल्याण देवी बाल कल्याण विद्यालय में पढ़ता है। विद्यालय में पढ़ाने वाले आरोपी
शिक्षक हर्षित ने पीड़ित छात्र से एक प्रश्न पूछा। उत्तर ना बताने पाने पर आरोपी
ने उसको बेरहमी से पीटा और उसे मुर्गा बनाया। इसके बाद वह मासूम छात्र के ऊपर बैठ
गया, जिससे पैर टूट गया। पीड़ित छात्र ने जब घटना का
जिक्र का अपनी मां रंजना से किया तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित की मां ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी शिक्षक
के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक
ने बताया कि बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
भेजा गया था, लेकिन सीएचसी
से उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर
रही है और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

