- Back to Home »
- State News »
- नागपुर एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी विमान में धुआं देखे जाने के पर आपात लैंडिग….
Posted by : achhiduniya
20 February 2025
नागपुर
हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को रात 10:45 बजे तकनीकी समस्याओं के कारण
बांग्लादेशी विमान का रूट बदल दिया गया और उसे आपात स्थिति में नागपुर हवाई अड्डे
पर उतारना पड़ा। हालांकि, गुरुवार
को अधिकारियों ने बताया है कि गहन जांच करने के बाद पाया गया है कि विमान में आग
लगने की कोई घटना नहीं हुई थी। जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी विमान में फायर अलार्म बजा
था जिसके बाद पायलट सावधान हो गया। पायलट ने एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को इस
बात की सूचना दी और सिस्टम ऑपरेशन कमांड सेंटर को भी सतर्क कर दिया। इसके बाद
विमान को नागपुर की ओर मोड़ने का निर्णय लिया
गया और पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया
गया। पूर्ण आपातकाल घोषित होने के बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। गौरतलब
है की ढाका
से दुबई जा रहे विमान में 396 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। यात्रियों के साथ-साथ चालक दल को भी सुरक्षित तरीके
से विमान से उतार लिया गया। इसके बाद विमान में रखे सामान को उतारा गया। बाद में
फायर ब्रिगेड के लोगों ने विमान का निरीक्षण किया लेकिन किसी आग की घटना का पता
नहीं चला। जानकारी के मुताबिक, यात्रियों
को बिमान बांग्लादेश के दूसरे विमान से दुबई ले जाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी विमान में धुआं देखे जाने
के बाद इसे नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। इस विमान ने बांग्लादेश की राजधानी
ढाका से दुबई के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, इसे नागपुर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी
लैंडिंग करनी पड़ी।